IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

आज के इस दौर में सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकर हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: चपचार फुट किस राज्य का मुख्य त्यौहार है?
जवाब: मिजोरम.

सवाल: राग भैरवी किस समय गाया जाता है?
जवाब: प्रातः काल में.

सवाल: भारत का पहला विधि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
जवाब: चेन्नई में.

सवालः A के 8 लड़के हैं और उनकी एक-एक बहन है A कितने बच्चे हुए?
जवाबः A 9 बच्चे थे.

सवालः हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाबः क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते हैं,

सवालः धूप में ऐसी कौन सी चीज है जो सूखती नहीं है?
जवाबः पसीना

सवालः ENGLISH का ऐसा कौन सा शब्द है जो हमेशा WRONG ही पढ़ा जाता है?
जवाबः WRONG

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें सबकी दिखाई देती है लेकिन अपनी ही नहीं दिखाई देती है?
जवाबः गलती

सवालः वो क्या है जिसे सब लोग अंधेरे में ही करते हैं?
जवाबः उजाला या रोशनी लोग अंधेरे में ही करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here