आज के इस दौर में सभी लोग अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन उनको सही राह देने वाला कभी कभार नहीं मिल पाता  है ऐसे प्रश्न कभी कभार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए  जाते हैं. आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं जिससे आपको आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी.

सवालः दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रायल्स का सबसे बड़ा मालिक कौन हैं?

जवाबः जैसे कि सर्वविदित है कि रोल्स रायल्स एक ऐसी शानदार कार है जो दुनिया भर में अपनी शाही सवारी के लिए पहचानी जाती है, पूर्णय के सुल्तान हसनल पोलिया, एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास पूरे 500 रोल्स रायल्स कार है.

गौरतलब है कि इनके पास कुल 7 हजार कार है जिनमें से 50 रोल्स राय की कार है. यानी हर दिन भी ये अपनी एक एक रोल्स कार को बदलकर कर चलाएं तब भी इनकी पूरा साल निकल जाएगा लेकिन कारों कि गिनती खत्म नहीं होगी.

सवालः हमारे पैर का अंगूठा हमारे शरीर का कितना प्रतिशत वजन उठाता है?
जवाबः पैर के अंगूठे का आकार इतना छोटा होने के बाद भी ये हमारे शरीर का 40 प्रतिशत वजन उठा लेता है.

जवाबः क्या कागज के बने कप के जरिए पानी को उबाला जा सकता है?
जवाबः कागज के बने कप से पानी को बिल्कुल ही उबाला ज सकता है लिहाजा शर्त इतनी है कि आपको कप एक निश्चित दूरी पर रखना होगा.

सवालः रावण के जीजा का क्या नाम था?
जवाबः रावण की बहन शूर्पणखा की शादी कालकेय जाति के राक्षस विधुज्जिह से हुआ था.

interview

सवालः सर्वप्रथम किस सुल्तान ने सिंचाई कर लगाया था?
जवाबः फिरोजशाह तुगलक ने

सवालः कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रुप कौन सा है?
जवाबः हीरा

सवालः इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना किसने की थी?
जवाबः अबनींद्रनाथ टैगार और गगनेंद्रनाथ टैगार ने इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना की थी.

सवालः किस जीव को जेलीफिश के नाम से जाना जाता है?
जवाबः आरीलिया को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here