जानवरों की दुनिया हमारी सोच से अधिक विचित्र है इसमें पाई जाने वाली विभिन्नताएं बेहद रोचक और हैरान कर देने वाली हैं. सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में जुटे छात्रों को ऐसे ट्रिकी सवालों की तैयारी जरुरी होती है. अक्सर इंटरव्यू के दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब सामान्य किताब में नहीं मिलते हैं. आज हम लोग कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जानेंगे.

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो हमेशा आंखे बंद करके पानी में तैरता है?
जवाबः प्लैटिपस हमेशा आंखे बंद करके पानी में तैरता है प्लैटिपस एक स्तनधारी है मगर ये अंडे देता है.

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसके नर और मादा दोनों बच्चों को दूध पिलाते हैं?
जवाबः वैसे तो कबूतर पक्षी वर्ग का जीव है मगर वो अपने बच्चों के लिए कम मात्रा में दूध का निर्माण कर पाता है, नर और मादा कबूतर अपने गले के निचले हिस्से में दूद का निर्माण करते हैं. और अपने बच्चे के जन्म पर दोनों ही उसे अपना दूध पिलाते हैं.

सवालः ऐसा कौन का जीव है जो बगैर सहवास के अंडे दे सकता है?
जवाबः टर्की बगैर सहवास के ही अंडे दे सकता है जिससे सामान्य बच्चे पैदा होते हैं.

सवालः वो कौन सा जीव है जिसके शरीर में 3 दिल होते हैं?
जवाबः 8 पैरों वाले जलीय जीव आक्टोपस के शरीर में 3 दिल होते हैं.

सवालः कितना मजबूत है मकड़ी का जाल?
जवाबः मकड़ी अपना जाल बुनने के लिए जिस पदार्थ का निर्माण करती हैं, वो इंसानों के बाल से भी पतला होता है, हालांकि ये इतनी ही मोटाई के स्टील के तार से 5 गुना ज्यादा ताकतवर होता है, माना जाता है कि केवल 2 इंच मोटा मकड़ी के जाल का रेशा एक BOING 747 को खीच सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here