भारत में श्वेतकेतु ने सर्वप्रथम विवाह की मर्यादा स्थापित की. आज के इस दौर में अगर आप लव मैरिज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने माता-पिता से अनुमति लेनी पड़ती है. और माता-पिता को मनाना पड़ता है. एक सवाल हमारे जेहन में अक्सर उठता है कि धरती पर सबसे पहले विवाह किसका हुआ था.

हिंदू पुराणों के अनुसार इसका सबसे सटीक उत्तर ये है कि सबसे पहले धरती पर विवाह मनु और शतरुपा ने किया था, पुराणों रे अनुसार संभवतः मनु-शतरुपा ने किया था. पुराणों के अनुसार मनु-शतरुपा ही पहले दंपत्ति रहे होंगे. ऐसे में हजारों साल पहले विवाह की परंपरा वैदिक काल से शुरु हई और समाज सभ्य होता चला गया.

विवाह का उद्गम महाभारत (9/922/3-39) में पांडु ने अपनी पत्नी कुंती को नियोग के लिए प्रेरित करते हुए कहा था कि पुराने जमाने में विवाह की कोई प्रथा न थी. स्त्री पुरुषों को यौन संबंध करने की पूरी स्वतंत्रता थी. कहा जाता है कि भारत मं श्वेतकेतु ने सर्वप्रथम विवाह की मर्यादा स्थापित की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here