यूपी में सोमवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक प्रदेश के अलग -अलग हिस्सों में कहीं गरज-चमक के साथ भारी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विबाग ने बारिश के आसार को देखते हुए सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, फैजाबाद, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, संत रविदासनगर, बलिया, गाजीपुर, बनारस, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज , बस्ती, कुशीनगर और देवरिया में भी येलो अलर्ट जारी किया गया हैं, वहीं गोरखपुर और संतकबीर नगर में औरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगस्त महीने के अंत तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. दूसरी तरफ देखा जाए तो यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा से संतोषजनक श्रेणी में हैं.

कानपुर का मौसम ऐसा रहेगाः

कानपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आँशिक रुप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 60 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here