आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थीं?
जवाबः प्रतिभा पाटिल, वो जुलाई 2007 से जुलाई 2012 तक देश की राष्ट्रपति रहीं.

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो अंडे और दूध दोनों देता है?
जवाबः प्लैटीपस और एकिड्ना, ये दोनों ही स्तनधारी जीव हैं मगर अंडे देते हैं.

सवालः सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन थीं?
जवाबः जस्टिस एम फातिमा बीबी 1989 में पहली बार सुप्रीम कोर्ट की जज बनीं थी.

सवालः किस मुस्लिम देश के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी थी?
जवाबः इंडोनेशिया

सवालः ऐसा कौन सा देश है जहां बेटी राष्ट्रपति और मां प्रधानमंत्री बनी थी?
जवाबः श्रीलंका में

सवालः पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाले मोम को क्या कहा जाता है?
जवाबः पैराफिन मोम

सवालः सिंधु सभ्यता के निवासी किस धातु से अपरिचित थे?
जवाबः लोह से

सवालः स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत किया था?
जवाबः आर. के. षणमुखम शेट्टी

सवालः रंगराजन समिति 3 किससे संबंधित है?
जवाबः निजी क्षेत्र में सुधार से संबंधित है.

सवालः एन के सिंह समिति किससे संबंधित है?
जवाबः विद्युत क्षेत्र में सुधार से संबंधित है.

सवालः असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
जवाबः 1 अगस्त 1920 ईसवी में

सवालः चौरी-चौरा कांड कब हुआ था?
जवाबः 5 फरवरी 1922 ईसवी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here