image credit-social media

आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है.

इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.

सवालः दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया?
जवाबः सन् 1911

सवालः भारत के किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाबः केरल

सवालः मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
जवाबः मस्तिष्क

सवालः वेलोड्रोम किस खेल से संबंधित है?
जवाबः साइक्लिंग

सवालः पुरानी जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है?
जवाबः बांगर के नाम से

सवालः थायरोक्सिन हार्मोन में कौन सा तत्व पाया जाता है?
जवाबः आयोडीन

सवालः प्रसिद्ध रशियन क्लासिक पुस्तक दि मदर के लेखक कौन हैं?
जवाबः मेकिसम गोर्की

सवालः लीग आफ नेशंस की स्थापना कब हुई थी?
जवाबः 1920 में

सवालः फौजी छोटे बाल क्यों रखते हैं?
जवाबः फौजी छोटे बाल इसलिए रखते हैं क्योंकि उनको शस्त्र इस्तेमाल करना होता है, सैनिकों के बाल छोटे बाल रखवाने का कारण एक ये भी है कि उनके बड़े बाल टूटकर बंदूक में ना गिरे इससे शस्त्र के खराब होने की समस्या रहती है इसीलिए सैनिकों के बाल अक्सर बड़े होने पर उन्हें टोक दिया जाता है और बाल कटवाने की सलाह दी जाती है.

इसके अलावा एक कारण और होता है कि सैनिकों को बालों की वजह से गर्मी ना लगे इसलिए उनके बालों को छोटा रखा जाता है ताकि वो गैजेट या हेलमेट से इरिटेट ना हो. जब सैनिक बंदूक से निशाना लगाते हैं तो इसके लिए बहुत धैर्य की जरुरत पड़ती है और निशाना लगाते वक्त ये एक बाधा बन सकते हैं इसलिए बालों को छोटा रखा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here