जनरल नालेज विषय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आता है लगभग सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के दौरा इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान कभी-कभी तो ऐसे चीजों पर पूछे गए सवालों में उम्मीदवार फंस जाते हैं जो चीजें हमारे आस-पास ही होती हैं लेकिन हमें उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है. ऐसे में जनरल नालेज सेक्शन हर छात्र के लिए जरुरी होता है.

सवालः दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने किया था
जवाबः औरंगजेब ने

सवालः रविवार की छुट्टी कब लालू हुई थी?
जवाबः 1853 ईसवी में

सवालः किस फल में कभी कीड़े नहीं पड़ते हैं?
जवाबः केले के फल में

सवालः किस फिल्म में सबसे अधिक गाने हैं?
जवाबः इंद्रसभा फिल्म में 71 गाने हैं

सवालः एशिया महाद्वीप में कुल कितने देश हैं?
जवाबः 50 देश

सवालः कौन सा पक्षी कान से देख सकता है?
जवाबः चमगादड़

सवालः आजादी के समय में भारत की जनसंख्या कितनी थी?
जवाबः 33 करोड़

सवालः भारत की राजधानी कब कोलकाता से दिल्ली की गई थी?
जवाबः 1911 ईसवी में

सवालः भारत कितने देशों के साथ अपनी सीमा साझा करता है?
जवाबः 7 देशों के साथ

सवालः ताजमहल का निर्माण किस नदी के किनारे हुआ है?
जवाबः यमुना नदी के किनारे

सवालः भारत में किसे फांसी की सजा नहीं दी जा सकती है?
जवाबः भारत में पागल व्यक्ति को, गर्भवती महिला को, नाबालिग बच्चे को फांसी की सजा नहीं दी जा सकती है.

सवालः फांसी की सजा कितने बजे दी जाती है?
जवाबः सूर्योदय से पहले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here