जनरल नालेज विषय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आता है लगभग सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के दौरा इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान कभी-कभी तो ऐसे चीजों पर पूछे गए सवालों में उम्मीदवार फंस जाते हैं जो चीजें हमारे आस-पास ही होती हैं लेकिन हमें उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है. ऐसे में जनरल नालेज सेक्शन हर छात्र के लिए जरुरी होता है.

सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाबः प्लैटिपस

सवालः भारत में कुल कितनी प्रमुख नदियां हैं?
जवाबः 400 नदियां

सवालः कौन सा जानवर अपने जीभ से अपना कान साफ करता है?
जवाबः जिराफ

सवालः भारत के किस राज्य में सबसे पहले सूर्य निकलता है?
जवाबः अरुणाचल प्रदेश में

सवालः पेंसिल के अंदर जो काला पदार्थ होता है उसका क्या नाम है?
जवाबः ग्रेफाइट

सवालः गरीब का संतरा किसे कहा जाता है?
जवाबः टमाटर को

सवालः मछलियों का राजा किस मछली को कहा जाता है?
जवाबः शार्क मछली को

सवालः भारत का राष्ट्रीय भोज क्या है?
जवाबः खिचड़ी

सवालः आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?
जवाबः मलेशिया में

सवालः वो कौन सा जानवर है जो बोल नहीं सकता है?
जवाबः जिराफ

सवालः नूरजहां किस मुगल सम्राट की पत्नी थी?
जवाबः जहांगीर की

सवालः शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?
जवाबः नाखून

सवालः भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु उनके आफिस में हुई थी?
जवाबः जाकिर हुसैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here