IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

हाथरस की बेटी को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से की लहर है, गुरुवार को हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने शक्ति प्रर्दशन किया. समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीडि़ता के गांव में अतुल प्रधान के नेतृ्त्व धरना प्रर्दशन चालू रखा है तो वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीडिता के परिवारीजनों से मिलने के हाथरस रवाना हुई.

लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें वहां जाने नहीं दिया. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर ही राहुल और प्रियंका गांधी को युपी पुलिस ने रोक लिया इस दौरान दोनों लोगों को हिरासत में लेकर F-1 गेस्ट हाउस ले जाया गया जहां पर थोड़ी देर बाद रिहा कर दिया, जिसके बाद दोनों ही नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों नेताओं के साथ पुलिस की धक्कामुक्की की तस्वीरें भी सामने आई है. एक बार तो राहुल गांधी जमीन पर भी गिरे हुए नजर आए. इस दौरान राहुल गांधी ने यूपी पुलिस पर धक्कामुक्की कर जमीन पर गिराने का आरोप लगाया.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि इस दौरान राहुल गांधी पर लाठियां भी उठाई गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जब हिरासत में लिया गया तो उन्होंने इस दौरान पैदल जाने का हाथरस निश्चय किया. पैदल हाथरस की ओर बढ़ते हुए इन नेताओं को कानून का हवाला देकर रोक लिया गया. राहुल गांधी ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं ये मुझे रोक नहीं पाएंगे मैं पैदल ही जाऊंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here