भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिजर्वेशन के नियमो में बड़ा फेरबदल किया है. नए नियम को आगामी 10 अक्टूबर से लागू किया जाएगा. अगर आपको अचानक कहीं ट्रेन से जाना पड़ रहा है तो ऐसे समय में एक समस्या आती है कि कैसे टिकट बुक किया जाए और कंफर्म सीट मिले.

ऐसे में ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलता है इस दौरान अक्सर वेटिंग टिकट लेकर कंफर्म का चांस लिया जाता है कि शायद टिकट कंफर्म हो जाए. लेकिन अक्सर देखने में आता है टिकट बनने के बाद भी वेटिंग ही रहता है.

ऐसे में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि भारतीय रेलवे की ओर से अब रिजर्वेशन चार्ट और ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है आगामी 10 अक्टूबर से रेलवे का दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के छूटने से 30 मिनट पहले बनेगा.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए रेलवे की ओर से इन नियमों में बड़ा बदलाव किया गया था, इस दौरान रेलवे की ओर से रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के छूटने के 2 घंटे पहले बनाना तय किया गया था.

दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने के तय समय से 30 मिनट पहले तैयार किया जाएगा, इस टाइम टेबल में पहले से बुक टिकटों को कैंसिल कराने का भी प्रावधान होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here