उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी समय हो मगर चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. बसपा और कांग्रेस नेताओं के सपा में शामिल होने के बाद आज मां विंध्यवासिनी पुरोहित परिवार के सदस्य राज मिश्र सैकड़ों अनुयायियों के साथ सपा में शामिल हो गए.

सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में सभी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और अखिलेश यादव को मां का प्रसाद, चुनरी व नारियल भेंट किया.

राज मिश्र ने अखिलेश यादव को उदीयमान नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते जो शानदार काम किए हैं उसकी चर्चा आज भी हो रही है. उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे.

अखिलेश यादव ने राज मिश्र के समाजवादी पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि वे आश्वस्त हैं कि मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहेगा. उन्होंने अमेरिकी चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि इसका संदेश दूर तक जाएगा.

सपा मुखिया ने कहा भाजपा नफरत और समाज को बांटने की राजनीति करती है. समाजवादी हमेशा सद्भाव, सबका सम्मान तथा सबके हित में काम करने में विश्वास करते हैं.

अखिलेश यादव ने अमेरिकी सर्वे का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां पत्रकारों ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने 22 हजार से ज्यादा बार झूठ बोला है लेकिन भारत में झूठ के लिए कोई स्थान नहीं है. सत्य के रास्ते से ही समाज व देश का कल्याण हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here