आज नोटबंदी के चार साल पूरे हो गए हैं. 8 नवंबर 2016 की रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी और रेडियो के माध्यम से अचानक ये घोषणा कर दी थी कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 के नोट अवैध घोषित कर दिए जाएंगे. इसके साथ उन्होंने कुछ रियाअतें भी दी थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर कहा कि पीएम मोदी के इस कदम का मकसद अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाना था. राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान के सामने बहुत बड़ा संकट है, आज कोविड का समय है.

उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भारत से बेहतर है. सरकार कहती है कि भारत की खराब अर्थव्यवस्था के पीछे कारण कोरोना है. उन्होंने कहा कि अगर कारण कोरोना है तो वो तो पूरी दुनिया में है. कोरोना तो बांग्लादेश में भी है लेकिन उसके बावजूद वहां की अर्थव्यवस्था कहीं ज्यादा बेहतर स्थिती में है.

IMAGE CREDIT-GETTY

उन्होंने कहा कि भारत की खराब अर्थव्यवस्था के पीछे कारण कोविड नहीं बल्कि नोटबंदी और जीएसटी है. उन्होंने कहा कि चार साल पहले पीएम मोदी नपे हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर आक्रमण शुरू किया, आपके पैर पर कुल्हाड़ी मारी. इससे किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों को जबरदस्त चोट पहुंची.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का कहनाथा कि ये कालेधन के खिलाफ लड़ाई है मगर ये झूठ था, उन्होंने कहा कि आपसे आपके पैसों को छीनकर पीएम मोदी अपने कुछ चुने हुए उद्योगपति मित्रों को देना चाहते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here