राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाने के बाद अब कांग्रेस ने राज्य में हुए नगर निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को एक बार फिर मात दे दी है. राज्य के 49 निकायों के 2105 वार्डों में हुए चुनावों के परिणाम आ चुके हैं.

कांग्रेस ने 961 वार्डों में जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर बीजेपी रही, बीजेपी ने 737 वार्डों में जीत हासिल की है. इस निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 386 वार्डों में जीत हासिल की है. इसके अलावा बसपा ने 16, सीपीआईएम ने 3 और एनसीपी ने भी दो सीटें जीती हैं.

निकाय चुनाव परिणाम के बाद 20 से ज्यादा निकायों में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है. बीजेपी ने बीकानेर, उदयपुर नगर निगम में अपना परचम लहराया है. भरतपुर नगर निकाय में कांग्रेस को निर्दलीय पार्षदों का समर्थन लेना पड़ेगा.

निकाय प्रमुखों के चुनाव की अधिसूचना 20 नवंबर को जारी होगी और 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चुनाव होगा. उपाध्यक्ष पद का चुनाव 27 नवंबर को होगा.

बता दें कि कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सत्ता हासिल की थी. जीत के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चली खींचातानी के बाद आलाकमान ने अनुभवी अशोक गहलोत को राज्य की कमान सौंप दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here