बिहार की एक सीट पर होने वाले राज्यसभा की लड़ाई अब दिलचस्प होती हुई दिखाई दे रही है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई इस सीट से जहां बीजेपी ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और पार्टी के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से भी इस सीट को लेकर अपने प्रत्याशी उतारे जाने के कयास लगाए जाने शुरु हो गए है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद द्वारा चिराग पासवान की मां रीना पासवान के नाम पर समर्थन किए जाने की बात सामने आ रही है लेकिन लोजपा की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आ रहा है. चिराग पासवान पर महागठबंधन पिछले कई दिनों से नजर बनाए हुए हैं ऐसे में इस मौके को अपने हाथ से नहीं गंवाना चाह रहा है क्योंकि बिहार से खाली हुई सीट रामविलास पासवान के परिवार के खाते में थी.

लेकिन बीजेपी की ओर से पूर्व डिप्टी सुशील कुमार मोदी को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है जिसके बाद सुशील मोदी 2 दिसंबर को राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले हैं. इसी बीच महागठबंधन की ओर से चिराग पासवान की मां रीना पासवान को उम्मीदवार बनाना चाह रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here