सियासत में शह और मात का खेल तो चलता ही रहता है मगर आज उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है. बहुजन समाज पार्टी की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी रामजी गौतम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम के पांच प्रस्तावकों ने अपना नाम वापस ले लिया है.

नाम वापस लेने वाले प्रस्तावकों में असलम राईन, असलम चौधरी, गोविंद भार्गव, हाकिम सिंह बिंद और मुजतबा सिद्दीकी शामिल हैं. अचानक हुए इस घटनाक्रम से बसपा में खलबली मच गई है. पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बसपा विधायक असलम राईनी ने कहा कि चार विधायकों ने लिखित दिया है कि रामजी गौतम के प्रस्तावक के रूप में उन लोगों ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं, उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाए गए हैं. उधर सपा ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज को उतार दिया है. सपा के इस कदम से बसपा की और भाजपा दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

सपा के इस कदम से चुनाव की नौबत आ गई है. अब देखना ये है कि छोटे दल किस पार्टी को अपना समर्थन देते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें भाजपा के 8, सपा का एक, बसपा का एक और एक निर्दलीय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here