केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर बीते ढाई महीने से इतनी भीषण ठंड व बारिश के बावजूद सड़कों पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि सरकार ये तीनों कानून वापस ले और एमएसपी पर नया कानून बनाए.

किसान आंदोलन को देश के तमाम विपक्षी दलों के अलावा दुनिया की कई दिग्गज हस्तियों का समर्थन मिल रहा है. यूपी और हरियाणा जैसे राज्यों में तो किसान महापंचायतें बुलाई जा रही हैं.

गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने के बाद अब किसानों ने आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के तमाम राज्यों में हाईवे पर चक्काजाम का एलान कर दिया है.

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया है कि यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली में उन्होंने चक्काजाम क्यो नहीं किया.

टिकैत ने कहा कि हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत थे कि कल कुछ लोग चक्का जाम के दौरान उपद्रव फैलाने की कोशिश करते, हमारे पास पक्की जानकारी थी. इसीलिए हमने जनहित को देखते हुए उत्तराखंड और यूपी में होने वाले चक्काजाम को स्थगित कर दिया.

उन्होंने कहा कि आज चक्काजाम हर जगह शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है. अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो दंड दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here