देश के अलग-अलग हिस्सों के किसान अभी भी दिल्ली बार्डर पर ड़टे हुए हैं. और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर समानांतर ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया हा. हालांकि पिछले दिनों सुप्रीमकोर्ट की ओर से इन नए कृषि कानूनों के अमल पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी थी.

और इसकी समीक्षा के लिए एक कमेटी का भी गठन किया था. इसके बावजूद कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अडे हैं. इस मुद्दे पर सियासत का दौर जारी है. इस मुद्दे पर होने वाली टीवी बहस में भी तीखी नोकझोक देखने को मिल जाती है.

इसी तरह की न्यूज 24 की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मीडिया से 26 जनवरी की किसान परेड को लेकर काफी मुखर नजर आ रहे हैं.

मीडिया से राकेश टिकैत ट्रैक्ट्रर रैली के बारे में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि कोई नहीं है अंदेशा, किसान आएगा बहुत प्यार से आएगा. ट्रैक्टर चलाएगा चमचमाती सड़कों पर, ना कोई गड्ढा है ना कुछ है. अच्छा ट्रैक्टर खेतों में चलेगा क्या उबड़-खाबड़ रास्तों पर. इसके बाद एक

पत्रकार राकेश टिकैत से ट्रैक्टर मार्च के बारे में पूछता है तो राकेश टिकैत कहते हैं अरे होगा ट्रैक्टर मार्च, ट्रैक्टर मार्च रुकने लग रहा है किसी से. कौन रोकेगा ट्रैक्टर मार्च को? इस पर पत्रकार कहते हैं कि अगर पुलिस रोकने लगे तो, इस बात का जवाब देते हुए राकेश टिकैत कहते हैं कि अरे पुलिस रोक रहा है पुलिस तो तिरंगा झंडा लगाकर सैल्यूट करेगी सबको.

टिकैत आगे सरकार को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि दिल्ली खबरदार जो ट्रैक्टर मार्च रोका उसका इलाज कर देंगे जो ट्रैक्टर मार्च को रोकेगा. बक्कल उतार दिए जाएंगे. जो ट्रैक्टर को रोकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here