IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

चीन के युनान प्रांत में रहने वाली सूयुन और उके परिवार को एक कुत्ता पालने की चाहत थी. और एक दिन परिवार के लोग बाजार से एक छोटे कुत्ते के पिल्ले को घर ले आया, उनको बाजार में कुत्तों के ज्यादा प्रकार नहीं दिखे थे और जो कुत्ते थे उनमें कोई खास बात नहीं नजर आ रही थी.

इस दौरान बाजार में सुयुन को एक प्यारा सा नन्हा पिल्ला दिखाई दिया उसे देखते ही तुरंत उनका दिल आ गया. सुयुन की फैमिली ने जब कुत्ते को खरीदने से पहले उसे नस्ल के बारे में दुकानदार से पूछा तो दुकानदार ने बताया कि ये पिल्ला मास्तिफ प्रजाति का है ये सुनने के बाद फैमिली को लगा कि कुछ तो इस कुत्ते में खास बात है.

उस पिल्ले को जब फैमिली के लोग घर ले आये तो उन लोगों ने एक बात गौर की, कि उसको बहुत भूख लगती है. वो रोजाना करीब 2 बाल्टी पास्ता और 1 पेटी फल खा जाता था. फैमिली के लोगों को ये बात तो पता था कि कुत्ते क भूख लगती है कि लेकिन इतना अधिक खाने वाला कुत्ता आज तक उन लोगों ने नहीं देखा था.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

इसके बाद सुयुन के परिवार ने देखा कि कुत्ता अजीब तरीके से चिल्लाता है. उन्होंने ऐसी आवाज तो किसी कुत्ते की नहीं सुनी थी. परिवार के लोगों ने बताया कि कुत्ते की आवाज सुनकर कभी ऐसा नहीं लगा कि वो भौंक रहा हो. बल्कि कुत्ते की आवाज से लगता था जैसे वो किसी के ऊपर चीख रहा हो.

कुत्ते की इस तरह की अजीब हरकत देखकर परिवार वाले भी थोड़ा ड़र गए. लेकिन परिवार के लोगों के मन में ये भी था कि कुत्ता अलग प्रजाति का है तो कुछ भी संभव है. लेकिन एक दिन परिवार के लोगों ने देखा कि कुत्ता अपने आप खड़ा हो गया उसको इस तरह खड़ा देखकर लोग आश्चर्यचकित थे.

लेकिन उन लोगों को अभी भी शक नहीं हुआ परिवार के लोगों ने सोचा कि उसने खुद सीख लिया होगा या फिर उसकी नस्ल की ये खूबी होगी. परिवार के लोगों ने उस कुत्ते का नाम प्यारा छोटू ब्लैकी रखा था, वो जमकर खाना खाता था इसलिए वो तेज से बड़ा हो गया. 2 साल की उम्र में ह कुत्ता 1 मीटर ऊंचा हो गया.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

और वजन 110 किलो बढ़ गया. पिल्ले की इस तरह ऊंचाई और वजन बढ़ता देख सुयुन और उनके परिवार को हैरत में ड़ाल रहा था. अब उनके दिमाग में ये सवाल उपजने लगा कि आखिर कोई कुत्ता इतनी जल्दी कैसे बड़ा हो जाएगा. वजन के साथ-साथ उसके दांत भी लगातार बड़े और नुकीले हो रहे थे कुछ दिनों बाद ये कुत्ता नहीं बल्कि जंगली जानवर की तरह दिखाई देने लगा था.

अब कुत्ते के मालिक सूयुन जानवरों के डाक्टर के पास पहुंचे. डाक्टर देखते ही समझ गया कि ये कुत्ता नहीं बल्कि कोई और ही जानवर है डाक्टर ने बिना देरी किए थिलियांग काउंटी पब्लिक सिक्योरिटी व्यूरों वालों को बुलाया.

इसके बाद ब्यूरो के लोगों को परिवार के लोगों ने बताया कि ये दो बाल्टी पास्ता और एक फलों की टोकरी खा जाता है. इसके साथ ही परिवार के लोगों ने इसके दांत भी दिखाई. और कहा कि ये अधिकतर दो पैरों पर ही खड़ो हा जाता है. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि ये कुत्ता नहीं बल्कि खतरनाक काला एशियाई भालू था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here