हर दिन पारा चढ़ रहा है जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. इससे कहीं भी कोहरे की स्थिति नहीं बन रही है. बिहार से सटे पड़ोसी राज्यों में भी कोहरा पूरी तरह समाप्त हो चुका है, लेकिन रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक कोहरा अब भी ट्रेनों के परिचालन में बाधा डाल रहा है. इसी तर्क के आधार पर पूर्व मध्य रेलवे पटना समेत जोन के अलग-अलग स्टेशनों से आने-जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दिया है.

ट्रेनों के रद्द होने से पहले से ही टिकट बुक कर चुके यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. दो जोड़ी ट्रेनों को एक अप्रैल तक के लिए पूरी तरह निरस्त कर दिया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने यह सूचना दे दी है.

जिन ट्रेनों के रद्द होने की घोषणा की गयी है उनमें सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें हैं, जिनमें खासकर पटना से नयी दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति, पाटलीपुत्र से आने-जाने वाली कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस हैं.

भागलपुर आनंद विहार स्पेशल, गया नयी दिल्ली महाबोधि स्पेशल ट्रेन समेत कुल पांच जोड़ी विभिन्न तिथियों में रद्द होंगी. पूर्व मध्य रेल ने अलीपुरद्वार से दिल्ली और दिल्ली से अलीपुरद्वार स्पेशल ट्रेन के अलावा अजमेर सियालदह तथा सियालदह अजमेर स्पेशल को एक अप्रैल तक के लिए पूरी तरह निरस्त कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here