Image credit: @samjawadiparty

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर जौनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद और हाजी अफजाल के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि जौनपुर समाजवादियों की धरती है। समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने में यहां के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है. समाजवादी पार्टी के दोनों दिवंगत पूर्व विधायक आजीवन समाज के वंचित तबके की लड़ाई लड़ते रहे, उनका संघर्ष और योगदान भुलाया नहीं जा सकता.

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में जनता कराहने लगी है. मंहगाई के चूल्हे में जनता को झोंक दिया है. अपने पूंजीपति मित्रों को खुश करने के लिए अन्नदाता किसानों पर अत्याचार करने में भाजपा ने सभी हदें पार कर दी हैं. सन्2022 में परिवर्तन की लहर के निर्णायक संकेत अभी से दिखने लगे हैं.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सपा नेता ने कहा कि पुलिस के बल पर दमन और किसानों में फूट डालने की रणनीति आज अप्रासंगिक हो गई है. अन्नदाता ने अब ‘हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है‘ का उद्घोष कर रखा है. ऐसे में अब भाजपा के लिए न तो आकाश बचा है, नहीं भूमि.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा नेतृत्व के भूमिगत हो जाने का समय आ गया है. समय के संकेत को जितनी जल्दी भाजपा पढ़ ले उसके लिए उतना ही अच्छा रहेगा. अब जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here