युवा चेतना ने प्रयागराज माघमेला क्षेत्र में अखिल भारतीय धर्म संघ के शिविर में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के महानिर्वाण महोत्सव का आयोजन किया. महोत्सव का उद्घाटन स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह, इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति जस्टिस केजे ठाकर, जस्टिस पंकज भाटिया, जस्टिस नीरज तिवारी, जस्टिस उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती ने कहा की करपात्री जी ने जीवन पर्यंत सनातन धर्म के रक्षा हेतु संघर्ष किया. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की करपात्री जी धर्म के अवतार थे. आदिगुरु शंकराचार्य के अधूरे कार्यों को करपात्री जी ने पूरा किया.

इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति जस्टिस केजे ठाकर ने कहा की स्वामी करपात्री जी ने मानवता के लिए आजीवन काम किया. जस्टिस ठाकर ने कहा की करपात्री जी तपस्वी और ओजस्वी थे.

जस्टिस पंकज भाटिया ने कहा की करपात्री जी सनातन धर्म के पुरोधा थे. स्वामी करपात्री जी ने आजीवन गरीब वर्ग के उत्थान हेतु कार्य किया.

जस्टिस नीरज तिवारी ने कहा की करपात्री जी जैसे महापुरुष सदियों में अवतार लेते हैं. करपात्री जी भारत के संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक हैं. जस्टिस उमेश कुमार ने कहा की स्वामी करपात्री जी अतुलनीय महापुरुष थे.

महानिर्वाण महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी माहराज के नाम पर भारत सरकार को अविलंब डाक टिकट जारी करना चाहिए. उन्होंने भारत सरकार से स्वामी करपात्री जी के स्मृति में वाराणसी से नई दिल्ली तक धर्म सम्राट एक्सप्रेस चलाने की भी माँग की.

रोहित सिंह ने कहा की हम वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी से माँग करते हैं की स्वामी करपात्री जी के स्मृति में डाक टिकट एवं ट्रेन चालू कराएँ.

महानिर्वाण महोत्सव में पवन त्रिपाठी, सत्यम अवस्थी, मुकेश पांडेय, संदीप ब्रह्मचारी आपा, नरोत्तम बागी, रूपेश शर्मा तेतर, सुभाष यादव, शुभम पांडेय, बिमलेश राय, ब्रिजराज तिवारी, निखिल पांडेय, चमचम तिवारी, अर्चना शुक्ला, संगीता गोस्वामी, मृदुला पांडेय, सुरेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here