कोरोना वायरस का प्रभाव अभी भी कम नहीं हुआ है. देश के कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है. यह नवरात्रि का अवसर है. देशभर में हर शहर-गांव में रामलीला का आयोजन होता है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार इसकी अनुमति नहीं है.

इस बीच पंजाब के चंडीगढ़ से तस्वीरें सामने आयीं, जब शहरवासियों को कोरोना से बचने का सन्देश देने के लिए कलाकर राम, लक्ष्मण और रावण के वेश में सड़कों पर निकले.

रास्ते में जो भी बिना मास्क पहने मिला उसे कोरोना महामारी से बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी. साथ ही लोगों को बताया की महामारी के इस दौर में फिटनेस कितनी जरुरी है. मास्क पहने साइकिल चलाते हुए कलाकारों को अपने बीच देखकर लोग उत्साहित दिखे.

लोगों से कहा कि जब तक दवा नहीं आती तब तक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही बचाव है. बताया कि कोरोना संक्रमण की बीमारी के कारण ही इस बार रामलीला की इजाजत प्रशासन की ओर नहीं दी गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here