महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने अब फिर सख्ती करनी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र के कई जिलों में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.

उद्धव ठाकरे ने रविवार को एलान करते हुए कहा कि सभी सार्वजनिक कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी बैठकें अब ऑनलाइन होंगी.

सीएम ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर अपना सर उठा रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए अगले आठ दिन बेहद अहम हैं. हम किसी एक पर ज्यादा भार नहीं डाल सकते, हम सबको मिलजुलकर जिम्मेदारी लेनी होगी.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मास्क पहनें और लॉकडाउन को ना कहें. आज से नए कैंपेन आई एम रिस्पॉसिबल की शुरूआत कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले साल मार्च के महीने से लॉकडाउन लगाया गया था जिसे कई महीनों के बाद धीरे-धीरे खोला गया. अब फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. अगर हालात न सुधरे तो लॉकडाउन बढ़ भी सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here