उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक रिसर्च स्कॉलर महिलाओं के अंडरगारमेंट्स को मौका देखकर चोरी कर लेता था. जब महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. वजह जानकर सभी हैरान रह गए.

नैनीताल के फांसी गधेरे में सरकारी स्टाफ के लिए मकान बने हैं. ये रास्ता कुमांऊ यूनिवर्सिटी के डीएसबी कैंपस और अन्य डिपार्टमेंट जाने के लिए है. यहीं से स्टूडेंट गुजरते हैं. सरकार स्टाफ क्वाटर में रहने वाली महिलाएं बीते कुछ दिनों से काफी परेशान थी क्योंकि जब वो अपने अंडरगारमेंट्स को धूप में सुखाने के लिए फैलाती थीं तो वो चोरी हो जाया करते थे.

आएदिन अंडरगारमेंट चोरी होने से महिलाओं का बजट भी बिगड़ने लगा क्योंकि उन्हें नए-नए अंडरगारमेंट खरीदने पड़ते थे. ये घटना कई महिलाओं के घटित हुई तो वो मोहल्ले की महिलाओं में चर्चा का विषय बन गई कि आखिर अंडरगारमेंट कौन ले जा रहा है और क्यों. जब ये घटना लगातार घटती रही तो महिलाओं ने तल्लीताल पुलिस थाने में इसकी शिकायत की.

एसओ तल्लीताल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उस रास्ते पर नजर रखनी शुरू कर दी. एक दिन पुलिस ने देखा कि एक स्मार्ट सा लड़का वहां पहुंचा और आसपास सन्नाटा देखकर धूप में फैले अंडरगारमेंट को उठा लिया. इस बार वो मौके पर ही पकड़ लिया गया.

जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वो कुमाऊं यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है. उसने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स को चुराने की बात कबूल कर ली और कहा कि वो ये अंडरगारमेंट्स इसलिए चुराता था क्योंकि उसे इन्हें छूना और इसकी खुशबू बहुत अच्छी लगती थी. पुलिस ने उसका धारा 151 में चालान कर भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here