लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की वजह से राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी छोड़ने के बाद से लेकर अब तक पार्टी नए अध्यक्ष की तलाश में जुटी हुई है. कई बार की कवायद के बाद भी कांग्रेस को अब तक नया अध्यक्ष नहीं मिल पाया है. फिलहाल सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष बनी हुई हैं.

सोनिया गांधी की बढ़ती उम्र और अस्वस्थता की वजह से नए अध्यक्ष को बनने की मांग लगातार उठ रही है. कई बार कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वो पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल लें मगर उन्होंने इंकार कर दिया.

आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें ये फैसला लिया गया कि संगठन के चुनाव मई में करा लिए जाएं ताकि जून 2021 तक कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सके. केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की सहमति के बाद सभी सदस्यों ने सोनिया गांधी को अधिकृत किया कि वो तय करें चुनाव कब हों. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने दी.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता ये मांग उठा चुके हैं कि पार्टी को नया अध्यक्ष मिलना चाहिए. इसके बावजूद भी अब तक नए अध्यक्ष की तलाश पूरी नहीं हो सकी है.

राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान दिया था कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वो पूरी ताह से निभाएंगे. इसके बाद ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अध्यक्ष पद पर फिर से उनकी वापसी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here