भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद उनकी मर्सडीज कार की खूब चर्चा है. साथ ही लोगों का ध्यान उनकी गर्लफ्रेंड, संपत्ति और परिवार पर भी गया है और चर्चा हो रही है. पंत की संपत्ति करीब 86 करोड़ रूपये आंकी गयी है. उनकी सालाना आय आईपीएल और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट को जोड़कर 16 करोड़ रूपये से ज्यादा है. उनकी मासिक आय 1.2 करोड़ रूपये के करीब है.

कौन हैं पंत की गर्लफेंड ?

पंत की गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है. हालांकि उनका नाम लंबे समय से उर्वशी रौतेला से जोड़ा जाता रहा है. ऋषभ पंत म्यूजिक उपकरण बनाने वाली बोट, जेएसडब्लू स्टील, एडीडास, ड्रीम 11, हिमालयन, बूस्ट और कैडबरी जैसी नेशनल और इंटरनेशनल कम्पनियों के उत्पादों का विज्ञापन कर रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर पोस्ट कर करोड़ों की कमाई अभी उनकी नहीं है. जैसा कि विराट कोहली और युजवेंद्र चहल कर रहे हैं.

बीसीसीआई से कॉन्ट्रैक्ट

बीसीसीआई के ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को मार्च 2022 में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी के साथ ग्रेड ए कैटगरी में रखा है, जहां सबसे ज्यादा वेतन और भत्ते मिलते हैं. ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट में 7 करोड़ रूपये सालाना मिलते हैं.

NFT का डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट

ऋषभ पंत ने 2021 में प्लेटफ़ॉर्म रेरियो के साथ एनएफटी की डील की थी. यह पंत से जुड़ी सभी गतिविधियों का एक्स्क्लूसिव डिजिटल रिकॉर्ड रखेगी. इससे भी उनकी कमाई करोड़ों में होगी. ऋषभ पंत के पिता का नाम राजेंद्र पंत है. मां का नाम सरोज पंत है. उनकी बड़ी बहन का नाम साक्षी पंत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here