नए वर्ष की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है. लगभग पूरे देश के लिए मौसम शुष्क रहने वाला है. पूरे उत्तर, मध्य भारत के कुछ हिस्सों और देश के पूर्वी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फ़बारी का दौर देखने को मिल रहा है.

उत्तर भारत में पहाड़ों पर बारिश नहीं होगी. पश्चिमी विक्षोभ दूर जा चुका है. नए साल पर कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देखी जा सकती है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में धुंध भरी सुबह से शुरुआत हो सकती है, जहां तापमान में मामूली गिरावट आएगी.

दिल्ली के मौसम की बात करें तो पिछले दो दिन यहां औसत तापमान 3 से 6 डिग्री बढ़ गया था. न्यू ईयर यानि 1 जनवरी से ठंड का दौर फिर लौटने वाला है. वहीं प्रदूषण दिल्ली की हवा में अभी भी बना हुआ है.

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में भी ठंड के मौसम की स्थिति देखने को मिलेगी. उत्तर-पूर्व भारत के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा की गतिविधियां देखी जा सकती है. इसके अलावा, रांची, पटना के शहरों में अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री के आसपास और सुबह के समय कोहरा देखा जा सकता है, लेकिन बारिश बिल्कुल नहीं होगी. कोलकाता में भी सुबह के समय 14 डिग्री पर कुछ ठंडा मौसम और 24 डिग्री पर दिन सुहावना रहने की संभावना है. नए साल के दिन गुवाहाटी में धुंध भरी सुबह देखी जा सकती है. अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here