बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले वहां सभी पार्टियों के नेताओं में दल बदल का खेल जारी है. इसी क्रम में आज महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. बिहार महागठबंधन के कई नेता जेडीयू में शामिल हो गए हैं. आज राजद नेता भोला राय, कांग्रेस विधायक सुदर्शन और पूर्णिमा यादव ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

इसके अलावा महागठबंधन के घटक दल रालोसपा के प्रवक्ता अभिषेक झा भी जेडीयू में शामिल हो गए हैं. जेडीयू सांसद ललन सिंह ने सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. उन्होंने कहा कि सभी का जेडीयू में हार्दिक स्वागत है. उन्होंने कहा कि भोला राय तीन बार आरजेडी के विधायक रहे पर राजद ने उन्हें अपमानित करने का काम किया. उनकी यही परंपरा रही है.

बता दें कि दो दिन पहले राजद के वरिष्ठ नेता और लालू यादव के करीबी रघुवंश प्रसाद ने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. महागठबंधन के घटक दल हम के मुखिया जीतन राम मांझी भी गठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हो चुके हैं.

बताया ये भी जा रहा है कि अभी कई और नेता दल बदल का खेल कर सकते हैं. जेडीयू में जाने वाले सभी नेताओं ने महागठबंधन पर निशाना साधा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here