अरूणाचल में 6 जेडीयू विधायकों का बीजेपी में शामिल होना नितीश कुमार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. विपक्षी दल इसे लेकर सीएम नितीश कुमार को घेरने में जुट गए हैं. अपनी ही सहयोगी के हाथों मिली इस मात पर नितीश कुमार खुलकर बोलने से बच रहे हैं.

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने अरूणाचल की घटना पर तंज कसते हुए कहा है कि ये बीजेपी का नितीश कुमार को क्रिसमस गिफ्ट है. राजद ने कहा कि देश का सबसे डरपोक, कमजोर, बेबस, बेकार, बेचारा, लाचार, स्वार्थी, सिद्धांतहीन, कुर्सीवादी, पलटीमार नेता इस पर क्या बोलेगा?

उन्होंने कहा कि जब तक सृजन घोटाले की फाइल खुली है तब तक इनकी जुबान ऐसे ही बंद रहेगी. जब तक बीजेपी टुकड़ा फेंकती रहेगी, मुंडी हिला-झुला पेट भरता रहेगा. तीसरे नंबर की पार्टी है इनकी.

जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश तो झांकी है, अभी बिहार बाकी है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वह सांप है जो अपने अंडे को भी निगल जाती है. जदयू तो सिर्फ सत्ता का साझीदार है, वह दिन दूर नहीं जब बिहार में भी पूरी जदयू को बीजेपी बिना डकार लिए निगल जाएगी. बता दें कि अरूणाचल में 6 जदयू विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here