21 साल की उम्र में ज्यादातर युवा अपनी पढ़ाई में लगे रहते हैं. कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर नौकरी के सपने देख रहे होते हैं. वहीं 21 वर्ष की आर्या महापौर बन गयी हैं. केरल के तिरुवनंतपुरम की इस छात्रा ने देश में एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है. तिरुवनंतपुरम में रहने वाली 21 साल की छात्रा राजेंद्रन जल्द ही देश की सबसे युवा महापौर बनने वाली हैं.

आर्या राजेंद्रन देश की सबसे युवा महापौर होंगी. आज तक देश में इतनी उम्र में किसी ने भी महापौर की कुर्सी नहीं संभाली है.

आर्य राजेंद्रन के नाम पर माकपा की जिला व प्रदेश कमिटी ने मुहर लगा दी है. हाल ही में हुई बैठक में आर्य के नाम पर दोनों स्तर पर मंजूरी दी गयी है. बीएससी गणित की छात्रा आर्या तिरुवनंतपुरम के मुदवनमुग़ल से पहली बार पार्षद चुनी गयी हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मेयर पद के लिए उनका नाम आगे बढ़ाते हुए उम्मीद जताई है कि और भी शिक्षित महिलाएं नेतृत्व की भूमिका में आएंगी.

हाल ही में मेयर व स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न हुए थे. यहां 100 सदस्यीय निगम में माकपा ने 51 सीटें जीती हैं, 35 सीटों के साथ भाजपा मुख्य विपक्षी दल है. जबकि कांग्रेसनीत यूडीएफ को सिर्फ 10 सीटें ही मिल पायी. 4 निर्दलीय सदस्य चुने गए.

मेयर पद के लिए चुने जाने पर आर्या राजेंद्रन ने काफी ख़ुशी जताई है. उनका कहना है कि उन्हें खुद उम्मीद नहीं थी कि इतनी कम उम्र में तिरुवनंतपुरम शहर की मेयर चुनी जाएंगी. आर्या ने कहा कि यह पार्टी का फैसला है और मैं इससे बंधी हुई हूं. चुनाव में लोगों ने मुझे एक छात्रा होने के नाते महत्व दिया था. लोग चाहते हैं कि उनका प्रतिनिधि पढ़ा-लिखा और शिक्षित हो. मैं अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए मेयर के दायित्वों का भी निर्वहन करती रहूंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here