बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को तगड़ा झटका लगा है. राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी उपाध्यक्ष रहे रघुवंश प्रसाद ने पार्टी से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. उन्होंने सादे कागज पर इस्तीफा लिखकर पार्टी को भेजा है. रघुवंश प्रसाद दिल्ली एम्स में भर्ती हैं.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 सालों से मैं आपके पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ स्नेह दिया. मुझे क्षमा करें.

IMAGE CREDIT-GETTY

बता दें कि रघुवंश प्रसाद राजद में रामा सिंह की इंट्री की खबरों को लेकर नाराज चल रहे थे, इसी वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. रघुवंश प्रसाद रामा सिंह को पार्टी में शामिल करने का पुरजोर विरोध कर रहे थे. यही वजह है कि रामा सिंह अभी तक पार्टी मं शामिल नहीं हुए हैं.

रघुवंश प्रसाद ने कहा कि वो एक बार जो फैसला कर लेते हैं उससे पीछे नहीं हटते. उन्होंने कहा कि मैने न तो कभी अपने सिद्धांतों से समझौता किया है और न आगे करेंगे. रघुवंश प्रसाद की तबियत नाजुक है, वो दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल वो आईसीयू में भर्ती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here