भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं. अक्सर वो अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देकर पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने पार्टी को अल्टीमेटम दे दिया है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर गुरूवार तक बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय को पद से न हटाया गया तो इसका मतलब ये होगा कि पार्टी उनका बचाव करना नहीं चाहती है. स्वामी ने कहा कि मैने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अमित मालवीय को हटाने के लिए प्रस्ताव दिया है.

उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है जहां मैं कैडर की राय ले सकूं, ऐसी स्थिति में मुझे खुद अपना बचाव करना होगा. सोमवार को स्वामी ने कहा कि बीजेपी आईटी सेल अब पहले जैसा नहीं रहा, इसके कई सदस्य फर्जी आईडी के जरिए ट्वीट कर मुझे निशाना बनाते हैं.

सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मेरे समर्थक उन ट्वीट्स का जवाब देंगे तो इसके लिए मुझे जिम्मेदार न ठहराया जाए. बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी कई मुद्दों पर पार्टी के फैसलों से खुलकर असहमति जता चुके हैं. यही वजह है कि वो आईटी सेल के निशाने पर आ जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here