भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहटी में खेला गया जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका को इस मैच में 67 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाना है.

गौरतलब है कि पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने जो प्लेइंग इलेवन बनाई थी उसको देखने के बाद हर कोई हैरान था क्योंकि अच्छा प्रर्दशन करने वाले ईशान और सूर्यकुमार इस मैच में टीम से बाहर थे. सूर्यकुमार यादव को इस मैच में जिस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था आज हम उस खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं.

जिस खिलाड़ी की वजह से सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है वो कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं. जिन्हें खराब प्रर्दशन के बावजूद भी टीम में शामिल किया जा रहा है और मौके पर मौके दिए जा रहे हैं. लेकिन उनकी खराब फॉर्म में किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.

फ्लाप केएल राहुल को मौके पर मौकाः

उन्होंने भारत के लिए पिछली 11 पारियों में महज 315 रन ही बनाए हैं. वहीं पहले वनडे में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 29 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से महज 39 रन ही बनाए थे. ऐसे में राहुल को टीम में रखना समझ से परे है. उनकी वजह से सूर्यकुमार यादव के करियर को बर्बाद किया जा रहा है जो इस समय शानदार फार्म में हैं.

शानदार फार्म में चल रहे सूर्य को कर रहे नजरअंदाजः

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच से सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिया जबकि उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में शतक जड़ा था और वो शानदार फार्म में हैं. सूर्या इस समय बेहतरीन फार्म में है इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

सूर्या भारत के लिए पिछली 8 पारियों में 338 रन बना चुके हैं जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं, वहीं ये बल्लेबाज भारत के लिए 16 वनडे मैचों की 15 पारियों में 384 रन बना चुके है. इन सबके बावजूद सूर्या को टीम से बाहर क्यों किया जा रहा है ये तो समझ से परे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here