भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला जा रहा है, सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त बना ली है. जहां एक टीम के लिए सीरीज जीतने का मौका है तो वहीं दूसरी टीम के लिए सीरीज बचाने का मौका है.

इस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने मैच विनर खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया है. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है.

IND vs SL 2nd ODI: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, महेश थिक्षणा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, जेफरी वांडरसे/ दिलशान मधुशंका
पहले वनडे में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 67 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई, वहीं दूसरा वनडे दोनों टीमों के लिए अहम माना जा रहा है. जहां एक ओर टीम इंडिया के पास से ये मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जाने का सुनहरा अवसर है.
तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम के लिए करो या मरो जैसी स्थिति है. अगर श्रीलंका ये मैच हारता है तो टी-20 की भांति वनडे सीरीज भी हाथ से गंवानी पड़ेगी.
गौरतलब है कि पिछले श्रीलंका की कमजोरी पहले वनडे मुकाबले में साफ तौर पर देखने को मिली थी. गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी और फील्डिंग में भी टीम ने खराब प्रर्दशन किया. कप्तान दासुन शनाका टीम के लिए अकेले रन स्कोरर है.
वो टी-20 के बाद अब वनडे में भी एक जीत के लिए भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी गेंद तक लड़ने को तैयार रहते हैं. वहीं बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टेकते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में श्रीलंकाई टीम दूसरे वनडे में अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here