युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने आज अपने आवास बलिया मालदेपुर मोड़ पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि योगी सरकार जातीय पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रही है, 2022 चुनाव में यूपी में महापरिवर्तन होगा.

रोहित सिंह ने कहा कि 2022 चुनाव के मद्देनजर हम अपने संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं, हम लगातार जनता ओर अपने कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं. इसका असर आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा.

युवा चेतना संयोजक ने कहा कि योगी सरकार के लगभग 4 साल के कार्यकाल में प्रदेश में विकास की गति रुक गई है. धर्म और जात के आधार पर भाजपा जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रभु राम सबके हैं भाजपा प्रभु राम के नाम पर राजनीति बंद करे.

रोहित सिंह ने कहा कि युवा चेतना का ब्लाक सम्मेलन पूरे पूर्वांचल में फ़रवरी से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 2022 में महापरिवर्तन हेतु समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस और सेक्युलर शक्तियों को एक साथ आना होगा.

रोहित सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य विधायक-सांसद बनना नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का विकास है. हमने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने हेतु कार्यकर्ताओं को गाँवों में रहने हेतु निर्देशित किया है.

उन्होंने कहा कि युवा चेतना 2022 में महापरिवर्तन हेतु अभियान चला रही है. देश में अघोषित आपातकाल है विपक्षी नेताओं को अब एक साथ आना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here