कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को दी है. हालांकि उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी अब तक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

राहुल गांधी ने तमिलनाडु में कहा कि प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वायुसेना प्रमुख को ही इस सैन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी होगी. इन लोगों के अलावा किसी को भी इस बारे में पता नहीं था. ऐसे में पीएम मोदी ने ही अर्नब गोस्वामी को एयर स्ट्रसइक की जानकारी दी होगी.

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो अब तक इस मामले की जांच क्यों नहीं शुरू की गई. पीएम मोदी ने अब तक इस मामले में जांच के आदेश क्यों नहीं दिए.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले की जांच करानी चाहिए और देश की जनता को ये बताना चाहिए कि अर्नब गोस्वामी को ये सूचना किसने दी.

चीन की गतिविधियों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि आज चीन की सेना भारतीय सीमा के अंदर बैठी हुई है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं है कि वो चीन के बारे में एक भी शब्द बोल दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here