उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राजनैतिक और समाजसेवी संगठन आम जनता की लगातार मदद करने का काम कर रहे हैं. कोई ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहा है तो कोई भोजन का इंतेजाम कर रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सक्रिय राजनैतिक दल युवा चेतना के नेता भी लोगों की मदद के लिए सड़कों पर निकल आए हैं और कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रहे हैं.

युवा चेतना की ओर से आज बलिया के एनसीसी तिराहा और शंकरपुर बाजार सहित दर्जनों गांवों में लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और रोहित सिंह ने लोगों को दो गज की दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की.

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि हम विपत्ति में जनता के साथ हैं. युवा चेतना का लक्ष्य है गरीब की सेवा. जनता परेशान है और सरकार मौन है यह उचित नहीं है.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की जनता मर रही है और जनप्रतिनिधि गायब हैं यह अनुचित है. उन्होंने कहा कि हम हर परिस्थिति में जनता के साथ हैं. रोहित सिंह ने कहा की योगी सरकार अविलंब बलिया का ट्रामा सेंटर चालू कराए और वहाँ रखे वेंटिलेटर को शुरू कराया जाए.

उन्होंने कहा कि जनता मर रही है और वेंटिलेटर बंद है क्या यह जायज है. जनता सरकार की लापरवाही का हिसाब करेगी. रोहित सिंह ने कहा की युवा चेतना पूरी सक्रियता के साथ जनता के लिए खड़ी है. इस अवसर पर मोहन सिंह, नरोत्तम बागी, आदित्य चौबे आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here