बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या आपकी सारी तैयारी आंकड़े छुपाने और लोगों को निपटाने की ही थी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि एक साल हो गया कोविड महामारी का, आपने जो पिछली बार सभी तैयारी कर लेने के ताल ठोककर दावे किए थे वो तैयारी, वो संरचना, वो सामग्री, वो भंडार, वो कर्मी, वो अस्पताल, वो तालमेल और वो अहंकारी आत्ममुग्ध ‘मुखिया’ कहाँ है?

उन्होंने कहा कि जब मैं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में रिक्त पड़े लाखों पदों की बहाली की आस लगाए युवाओं को चुनावों में विश्वास दिला रहा था तब आप बड़े अहंकार से कहते थे, उसको कुछ पता है? कहाँ से उतने लोगों को बहाल करेगा? आज उसी तेवर और अहंकार से उच्च न्यायालय को आप जवाब क्यों नहीं देते?

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार ने माननीय उच्च न्यायालय में वही कहा है जो मैं कई वर्षों से कह रहा हूँ कि बिहार में 57% डॉक्टर, 71% नर्स, 72% लैब टेक्नीशियन, 50% ANM और आज सबसे महत्वपूर्ण गिने चुने वेंटिलेटर चलाने के लिए 80% ऑपरेटरों की कमी है. अब कब जागिएगा माननीय मुख्यमंत्री जी? कृपया जागिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here