बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. भाजपा ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है और कहा कि अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो सभी बिहार वासियों को कोरोना का टीका मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा. भाजपा के इस वादे पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वोट के बदले में कोरोना वैक्सीन देने का वायदा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव है तो टीका मिलेगा और उत्तर प्रदेश में? रोहित सिंह ने कहा कि भारतीय झूठा पार्टी जनमानस के साथ धोखा कर रही है, हम सबको एकजुट होकर बिहार में महापरिवर्तन करना होगा.

आज रोहित सिंह ने बलिया के दर्जनों गांवों में द्वार-द्वार पाँव-पाँव अभियान के तहत जनता से भेंट कर उत्तर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों पर चर्चा किया. गाँव-गाँव पाँव-पाँव अभियान के तहत जनसंपर्क कर युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में अपराध अपने चरम पर पहुँच चुका है.

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान नौजवानों को रोजगार देने की बात कह रहे हैं और पिछले साढ़े तीन साल से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं एक भी नियुक्ति नहीं निकली.

युवा चेतना संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की 2021 मार्च के बाद पूरे पूर्वांचल में परिवर्तन रथ लेकर निकलेंगे. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार की हिटलरशाही के खिलाफ नौजवानों को आगे आना होगा. इस अवसर पर राकेश यादव, पिंकु पासवान, कप्तान सिंह, बैजू राय, आदित्य चौबे आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here