कोरोना वायरस के बढ़ते कहर की वजह से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते शुक्रवार रात आठ बजे से लेकर सोमवार 10 मई सुबह सात बजे तक चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन लगा रखा है. लॉकडाउन की मार उन गरीबों और मजदूरों पर सबसे ज्यादा पड़ रही है जो रोजाना कमाने खाने वाले हैं.

लॉकडाउन की वजह से कोई गरीब भूखा न रहे इसलिए उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मालदेपुर मोड़ पर युवा चेतना की ओर से जनता रसोई की शुरूआत की गई है. जनता रसोई से गरीबों और मजदूरों को आज लगातार तीसरे दिन भोजन का वितरण किया गया.

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और रोहित सिंह ने जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की युवा चेतना की प्राथमिकता आम जनता है, हम किसी भी स्थिति में किसी को भूखा नहीं रहने देंगे, हम लगातार जनसेवा में जुटे हुए हैं.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की किसी भी जनप्रतिनिधि का पता नहीं चल रहा है वोट के लिए सब सक्रिय रहते हैं पर विपदा में किसी का पता नहीं है. हम हर स्थिति में लोगों के लिए खड़े हैं. युवा चेतना की प्राथमिकता ग़रीबों तक भोजन पहुँचाना है.

रोहित सिंह ने कहा कि योगी सरकार लाकडाउन बढ़ा रही है पर गरीबों के भोजन का इंतजाम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि हम वोट की राजनीति नहीं करते. युवा चेतना भोजन का पैकेट बनवाकर भी आसपास के जनपदों में वितरित कर रही है.

रोहित सिंह ने कहा की हम पूरी ज़िम्मेदारी के साथ जनता के सेवा में तत्पर हैं. भाजपा धर्म के आधार पर जनता को दिग्भ्रमित कर सत्ता में बने रहने हेतु प्रयासरत है.

उन्होंने कहा की 2022 में महापरिवर्तन हेतु सबों को आगे आना होगा. इस मौके पर मोहन सिंह, अजय ओझा, आदित्य चौबे, त्रिभुवन पांडेय, बिनोद पटेल, राजेंद्र यादव, जीतेन्द्र पासवान आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here