Image credit: ANI

कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे देश के नागरिकों और सरकारों के लिए एक और बुरी खबर है. केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आनी तय है.

बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह से वायरस का प्रसार हो रहा है उससे तीसरी लहर का आना तय है.

उन्होंने कहा कि ये अभी पूरी तरह साफ नहीं है कि तीसरी लहर कब और किस स्तर की होगी. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए.

वैज्ञानिक विजय राघवन ने कहा कि कोरोना वायरस के विभिन्न वेरियंट मूल स्ट्रेन की तरह फैलते हैं. ये किसी अन्य तरीके से नहीं से नहीं फैल सकते. विजय राघवन ने कहा कि भारत और पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस प्रकार के वैरियंट का पूर्वानुमान लगाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के तीन लाख 82 हजार 315 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 6 लाख 65 हजार 148 हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here