पूर्वाचल के सक्रिय और प्रभावशाली राजनीतिक दल युवा चेतना का इन दिनों कंबल वितरण अभियान जारी है. युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह ने कहा कि हम गरीबों और कमजोरों के साथ खड़े हैं, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाना और उसे मुख्यधारा से जोड़ना हमारा लक्ष्य है और हम इसी पर आगे बढ़ रहे हैं.

युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह ने कहा कि इतनी भीषण ठंड के मौसम में गरीब सड़कों पर मर रहा है और मुख्यमंत्री योगी ब्लोअर का आनंद ले रहे हैं. उन्हें गरीबों की कोई चिंता ही नहीं है. सरकारी रैनबसेरों की स्थिती किसी से छुपी नहीं है.

उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी गरीबों की स्थिती में कोई बदलाव नहीं आया. भाजपा सरकार लोगों को धर्म के नाम पर उलझाकर राज करना चाहती है मगर हम ऐसा होने नहीं देंगे.

रोहित सिंह ने कहा कि साल 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में लोगों को आगे आना होगा और महापरिवर्तन करना होगा क्योंकि इस समय प्रदेश में अपराधी-पुलिस गठबंधन की सरकार चल रही है. युवा चेतना मुखिया ने कहा कि देश और प्रदेश को भाजपा से बचाने के लिए सभी सेक्युलर दलों को एक साथ आना होगा.

रोहित सिंह आज बलिया के सरफुद्दीन गांव में सैकड़ों गरीबों को कंबल बांट रहे थे. इससे पहले वो बलिया मालदेपुर मोड़ पर कंबल बांट चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक लाख कंबल बांटना हमारा लक्ष्य है जिसे पूरा करने की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here