महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी को पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े एक मामले में ईडी ने नोटिस क्या जारी किया महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो गई. पत्नी को नोटिस मिलने से संजय राउत भड़क उठे और इसे कायतरा व डराने वाला कदम करार दिया. उन्होंने कहा कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है और हम डरने वाले नहीं हैं.

संजय राउत ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं. ईडी पर सरकार का दबाव है लेकिन हम इन चीजों से डरने वाले कतई नहीं हैं. अगर हमारे परिवार को निशाना बनाया गया तो हम भी उसी तरह जवाब देंगे.

राउत ने कहा कि ये सब राजनीति से प्रेरित है, 10 साल पुराना एक केस ईडी ने निकाला है. उन्होंने कहा कि हम मिडिल क्लास लोग हैं, मेरी पत्नी एक शिक्षिका हैं, उसने अपने दोस्त से 10 साल पहले 50 लाख का कर्जा लिया था, इसमें ईडी को क्या तकलीफ है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भाजपा में ऐसे बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को पीएमसी और एचडीआईएल की जानकारी हमनें ही दी थी.

राउत ने कहा कि ईडी अब भाजपा का कार्यालय बन गया है, भाजपा के कई नेता वहां आते जाते रहते हैं, कानून से बढ़कर कुछ भी नहीं है. मुझे धमकाने की कोशिश की गई है लेकिन मैं भी उनका बाप हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here