बाजार में अंडा नया रिकॉर्ड बना रहा है. माना जा रहा है कोरोना-लॉकडाउन और मार्केट स्ट्रेटजी के चलते अंडे की कीमत आसमान छू रही हैं. लखनऊ में 100 अंडे के थोक दाम 617 रूपये तक पहुंच गए हैं. पटना में 586, सूरत में 575 और दिल्ली में 571 रूपये तक रेट पहुंचे हैं. देश की सबसे बड़ी अंडे की बरवाला मंडी में 100 अंडे 550 रूपये के दाम से बिक रहे हैं.

जानकारों का कहना है कि सीजन के नजरिए से अभी जनवरी का पूरा महीना है, तो अंडे के दाम और अधिक बढ़ सकते हैं. मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने से कीमत बढ़ेगी.

पोल्ट्री फार्म मालिकों का कहना है कि यह अंडे का अब तक का सबसे महंगा रेट है. कोरोना के चलते लाखों मुर्गियां जिंदा जमीन में दफन कर दी गयीं. अंडे-चूजे तक जमीन में दबा दिए गए. फ्री में भी कोई लेने वाला नहीं था. ऐसे में पोल्ट्री वाला अंडा न बिकने पर कब तक मुर्गी को दाना खिलाता. जबकि ट्रांसपोर्ट बंद होने से दाना भी नहीं मिल रहा था. जो भी था भी तो बहुत महंगा था.

बरवाला मंडी में एक खबर फैली कि मुर्गियों में आरडी नाम की बीमारी हो गयी है. इस बीमारी में मुर्गी को मोल्डिंग पर रख दिया जाता है. यह 10 से 15 दिन का वक्त होता है. इस दौरान मुर्गी अंडा नहीं देती है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह एक अफवाह है. एक अंडे ट्रे की कीमत की बात करें तो यह इस समय 180 से लेकर दो सौ रूपये तक है. एक ट्रे में तीस अंडे आते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here