पूर्वांचल के प्रमुख राजनीतिक दल युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने आज छठ पूजा के मौके पर बलिया मालदेपुर मोड़ स्थित अपने आवास पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया और छठी मईया से कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की.

रोहित सिंह ने कहा कि छठ लोक आस्था का महापर्व है, आज पूरे विश्व में छठ पूजा की लोलप्रियता बढ़ रही है, परंतु दुख इस बात का है कि योगी सरकार द्वारा छठ के मौके पर कहीं कोई व्यवस्था नहीं की गई.

युवा चेतना प्रमुख ने मांग उठाई कि छठ के अवसर पर राज्य सरकार को सार्वजनिक अवकाश घोषित करना चाहिए और प्रदेश भर में जहां भी घाटों पर पूजा होती है वहां सरकार को उचित व्यवस्था करनी चाहिए.

रोहित सिंह ने कहा कि युवा चेतना जनता के दुख सुख में पूरी क्षमता के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि हम सामाजिक परिवर्तन हेतु पूरी तरह से संकल्पित हैं.

रोहित सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग जाति मजहब के नाम पर सियासत कर रहे हैं, योगी सरकार में विकास का कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में महापरिवर्तन सुनिश्चित है.

इस अवसर पर अजय राय मुन्ना, बैजू राय, अजय ओझा, राम व्यास राय, जमाल हसनैन डंपू, निखिल पांडेय, सन्नी तिवारी, चमचम तिवारी, रवि बिंद, मोनु राय, प्रियांशु राय निरहुआ, बबलू राय, नकुल राय, शिवपाल यादव, जीशान अहमद अंसारी, सीता पासवान, कृष्णानंद यादव आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here