युवा चेतना ने बलिया के बघौता गांव में समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनारायण की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह जोरदार स्वागत भी हुआ.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का अद्भुत कार्य राजनारायण ने किया था. ज़मींदार परिवार में पैदा होने के बाद भी राजनारायण ने ज़मींदारी और सामंती व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद की.

उन्होंने कहा कि भारत में पहली गैर कांग्रेसी सरकार के शिल्पकार राजनारायण ने इंदिरा गांधी को चुनाव हराकर लोकतंत्र स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया था. रोहित सिंह ने कहा की हम राजनारायण के वंशज हैं, बौरायी सत्ता से लड़ना हमें आता है.

रोहित सिंह ने कहा की मोदी-योगी सरकार की हिटलरशाही के खिलाफ युवा चेतना कमर कसकर संघर्ष कर रही है. अगर जनता का समर्थन रहा तो उत्तर प्रदेश में 2022 में परिवर्तन सुनिश्चित है.

रोहित सिंह ने कहा की गरीब को हमारे रहते कोई प्रताड़ित नहीं कर सकता है. युवा चेतना का संकल्प ग़रीबी को ख़त्म करना है. स्मृति समारोह की अध्यक्षता रविशंकर बिंद ने की. अमितेष सिंह बबुआ ने युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह को 51 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया.

इस अवसर पर ब्रिजराज तिवारी, निखिल पांडेय, अजय राय मुन्ना, सन्नी तिवारी, चमचम तिवारी, शैलेंद्र शुक्ला, सैफ नवाज, आदित्य चौबे, अशोक बिंद, रमेश बिंद आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here