उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल इलाके में सक्रिय राजनीतिक दल युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने अखिलेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बलिया सहित यूपी का सर्वांगीण विकास सपा सरकार में हुआ था. योगी सरकार चार साल से सपा सरकार द्वारा किए गए कामों का फीता काट कर वाहवाही कर रही है.

रोहित सिंह ने आज बलिया के ओझवालिया गांव के मोड़ पर साहित्यकार हजारी प्रसाद द्विवेदी के नाम के द्वार के टूटे होने को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सांसदों ने गांव को गोद लेना शुरू किया था. उसके बाद भी गांवों की सूरत आजतक नहीं बदल पाई है.

रोहित सिंह ने कहा कि ओझवलिया गांव महान साहित्यकार हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्मस्थान है. उनके नाम पर बना द्वार चार महीने से टूटा पड़ा है और योगी सरकार सो रही है. राष्ट्रवाद और महापुरुषों के प्रति चिंतनशील भाजपा सरकार क्यों चुप है यह बात बलिया की जनता जानना चाहती है.

उन्होंने कहा कि इस गाँव को भी 2014 में सरकार बनने के बाद गोद लिया गया था पर आज हाल देख लीजिए. योगी सरकार ने हजारी प्रसाद दिवेदी का अपमान किया है मुख्यमंत्री को तुरंत माफी माँगना चाहिए और 24 घंटे के अंदर द्वार बनवाना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here