भैंस के रोड पर गोबर करने पर उसके मालिक से जुर्माना वसूला जाए, इस प्रकार का मामला आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. लेकिन नगर निगम के अधिकारीयों ने यह अजीबोगरीब कार्यवाही की है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला है कि एक भैंस ने सड़क पर गोबर कर दिया जिस पर नगर निगम ने भैंस के मालिक पर 10 हजार का जुर्माना लगा दिया.

यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है. भैंस के मालिक बेताल सिंह ने जुर्माने की राशि 10 हजार जमा करने पर रसीद भी कटवाई है. मामला सामने आने के बाद बेताल इस कदर डरे हैं कि वह मीडिया के सामने ही नहीं आ रहे हैं.

नगर निगम के क्षेत्र अधिकारी मनीष कनौजिया का इस मामले पर कहना है कि शहर की सचिन तेंदुलकर मार्ग पर नयी सड़क डाली जा रही थी. इसी दौरान वहां रहने वाले बेताल सिंह की भैंस सड़क पर आ गयी और उसने गोबर कर दिया.

उसी समय कलेक्टर और कमिश्नर का आना हुआ तो उन्होंने आदेश जारी कर दिया या तो इन भैंसों को गौशाला छोड़कर आओ या फिर इनके मालिक पर जुर्माना किया जाए. इसी आदेश को लेकर हमने भैंस मालिक पर 10 हजार का जुर्माना किया था.

लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि शहर में सैकड़ों की संख्या में आवारा पशु घूम रहे हैं. मगर नगर निगम के किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here