IMAGE CREDIT-GETTY

बालीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान नवाब परिवार के अलावा फिल्मी घराने से ताल्लुकात रखती हैं. वो शर्मिला टैगौर की बेटी है उनके भाई सैफ अली खान है जिनकी शादी पहले अमृता सिंह और अब करीना कपूर से हुई है. सोहा अपने भाई से फिल्मी करियर से लेकर हर तरह की बातें करती है. जिंदगी के हर जरुरी मसले पर वो अपने भाई से खुलकर बात करती हैं.

साल 2013 मे DECCAN HERALD को दिए गए एक साक्षात्कार में सोहा अली खान ने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया था. सोहा ने कहा कि जब मैंने अपनी मां और भाई से शादी करने का सही समय पूछा तो इस पर दोनों की राय एक दूसरे से काफी अलग थी. एक तरफ मां शर्मिला ने कहा कि उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए तो वहीं भाई सैफ ने कहा कि अभी 40 तक इंतजार करना सही है.

अपने इंटरव्यू में सोहा कहती हैं मेरी मां मुझसे रोज कहती थी कि मुझे शादी कर लेनी चाहिए और अगर मैं उनके रास्ते पर चलती तो अब तक मेरे 20 बच्चे हो चुके होते, वो मुझसे हर समय कहती थी की शादी कर लो. अब वो कहती है जो मन में है वो करो.

हालांकि सैफ ने उन्हें बताया कि जब तक आप उम्र के सही पड़ाव पर नहीं हो जाते, तब तक शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि शादी के सोशल कांट्रैक्ट हैं, सैफ का मानना है कि 40 की उम्र तक एक व्यक्ति शादी के लिए तैयार नहीं है और भाई सैफ ने भी मुझे 40 तक शादी ना करने की सलाह दी.

सोहा ने जब साल 2013 में डेक्कन हेराल्ड को इंटरव्यू दिया था. उस वक्त सोहा और उनके पति कुणाल खेमू एक दूसरे को डेट कर रहे थे. साल 2009 की फिल्म खोजते रह जाओगे के सेट पर कुणाल और सोहा मिले थे. काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2015 में कुणाल और सोहा शादी के बंधन में बंध गए. साल 2017 में सोहा ने बेटी इनाया को जन्म दिया.

सोहा की बुक लांच के दौरान करीना ने कहा था कि अगर इस परिवार में साहित्य को लेकर किसी को बहुत ज्यादा प्यार है तो मुझे लगता है कि वो सोहा अली खान है. जब भी मैं सैफ और सोहा के साथ डिनर पर बाहर जाती हूं तो मुझे लगता है कि मेरा जाना सही नहीं होगा क्योंकि दोनों की बातचीत मुझे समझ नहीं आती है. सोहा ने साल 2007 में पर्क्स आफ बीइंज माडरेटली किताब लिखी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here